1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 27 Jun 2019 02:45:47 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN: जिले के हुसैनगंज प्रखंड में एक नहर के बांध के टूट जाने से गांव में पानी घुस गया है. बताया जा रहा है कि नहर में तेज बहाव के चलते बाध टूटा है. घरों में पानी घुसने के चलते गांव में अफरातफरी का माहौल है. तेज बहाव के चलते टूटा बांध नहर में पानी के तेज बहाव के चलते नहर का बांध टूट गया. मामला जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हबीब नगर पंचायत का है. नहर के बांध टूटने से निकला पानी कई घरों में घुस गया है. घरों में पानी घुसने के चलते गांव में अफरातफरी का माहौल है. बांध बनाने में जुटे ग्रामीण फिलहाल ग्रामीण जेसीबी की मदद से अपने स्तर पर बांध को बांधने में जुटे हैं, लेकिन नहर में ज्यादा पानी होने के चलते ग्रामीणों को बांध बनाने में फिलहाल कोई सफलता मिलती दिखाई नहीं दे रही है.