नहाने के दौरान तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नहाने के दौरान तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

MOTIHARI: खबर पूर्वी चंपारण से है जहां तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी। घटना जितना थाना क्षेत्र के कुदरकट गांव की है। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की। 


घटना के संबंध में बताया जाता कि बकरी चराने के लिए तीन बच्चियां घर से निकली थी। भीषण गर्मी के कारण तीनों तालाब में नहाने चली गयी। तालाब में नहाने के दौरान तीनों की डूबने से मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि तीन किशोरियों की डूबने से मौत हुई है। तीनों की पहचान कुदरकट गांव निवासी 13 वर्षीय पुष्पा कुमारी, 14 वर्षीय बेबी कुमारी और 13 वर्षीय रुकसाना खातून के रूप में हुई है। 


परिजनों का कहना है कि रोजाना की तरह तीनों बच्चियां बकरी चराने गांव के पोखर के पास गई थी। आज अचानक तालाब में नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में चली गयी। जब तक ग्रामीण बचाने के लिए दौड़े तब तक तीनों की डूबने से मौत हो चुकी थी।