नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबे दो युवक, एक की मौत, शव की तलाश जारी

नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबे दो युवक, एक की मौत, शव की तलाश जारी

PATNA CITY:  पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित कंगन घाट पर नहाने के दौरान दो युवक गंगा नदी में डूब गये। कंगन घाट पर मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन एक को ही वे बचा पाए। इस दौरान दूसरा युवक नदी की तेज धार में बह गया जिससे उसकी मौत हो गयी। गौरतलब है कि गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है आज नहाने के लिए दो युवक कंगन घाट पर पहुंचे थे। जहां एक 22 वर्षीय युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गयी। युवक की लाश अब तक बरामद नहीं हो पायी है। स्थानीय गोताखोर और SDRF की टीम शव की तलाश में जुटी है।

 

मृतक की पहचान झारखंड के चतरा निवासी अभिषेक के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि अभिषेक अपने एक रिश्तेदार से मिलने पटना सिटी के नई सड़क इलाके में आया हुआ था। अपने फुफेरे भाई के साथ युवक गंगा नदी में नहाने के लिए कंगन घाट आया हुआ था। तभी गंगा नदी में नहाने के दौरान दोनों युवक डूबने लगा। 


तभी घाट पर मौजूद लोगों ने एक युवक को तो किसी तरह बचा लिया लेकिन दूसरे को बचा पाने में कामयाब नहीं हो सके और उसकी नदी में डूबने से मौत हो गयी। घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते कंगन घाट पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी चौक थाना पुलिस को दी। 


मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। जो फिलहाल शव की तलाश जारी है। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण शव की खोजबीन करने में टीम को काफी परेशानी हो रही है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।