राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश, अमित शाह ने कहा- मुसलमानों के खिलाफ नहीं है बिल

राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश, अमित शाह ने कहा- मुसलमानों के खिलाफ नहीं है बिल

DELHI: लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद अब इसे  राज्यसभा में पेश किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इस बिल को पेश किया. बिल पेश करने के बाद अमित शाह ने कहा कि यह बिल मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, इसलिए लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि, ''इस बिल के पास हो जाने पर यातना का जीवन जी रहे लोगों को राहत मिलेगी और वह सम्मान का जीवन जी सकेंगे.'' अमित शाह ने कहा कि इस बिल के जो प्रावधान हैं उससे लाखों-करोड़ों लोगों को फायदा होगा. 


उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यक रहते थे, उनके अधिकारों की सुरक्षा नहीं होती थी उन्हें वहां पर समानता का अधिकार नहीं मिला था.जो अल्पसंख्यक धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत में आए, उन्हें यहां पर सुविधा नहीं मिली. पाकिस्तान में पहले 20 फीसदी अल्पसंख्यक थे, लेकिन आज 3 फीसदी ही बचे हैं. इस बिल के जरिए हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, ईसाई, पारसी शरणार्थियों को रियायत मिलेगी.