राज्यसभा में अमित शाह बोले-पाकिस्तान और कांग्रेस पार्टी एक ही भाषा बोलते हैं, पाक की आलोचना पर कांग्रेस क्यों बेचैन होती है?

राज्यसभा में अमित शाह बोले-पाकिस्तान और कांग्रेस पार्टी एक ही भाषा बोलते हैं, पाक की आलोचना पर कांग्रेस क्यों बेचैन होती है?

DELHI: नागरिकता संशोधन बिल पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला. अमित शाह ने पूछा कि कांग्रेस और पाकिस्तान के नेताओं की भाषा एक जैसी क्यों होती है. नागरिकता संशोधन बिल पर कांग्रेसी नेता वही बात क्यों बोल रहे हैं जो कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बोल रहे थे.

अमित शाह का हमला

अमित शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक ही नहीं बल्कि दूसरे मामलों में भी कांग्रेस पार्टी वही भाषा बोलती है जो पाकिस्तान की भाषा होती है. धारा 370 पर कांग्रेसी नेता पाकिस्तान जैसी भाषा ही बोल रहे थे. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मसले पर जो भाषण दिया उसमें कांग्रेस के नेताओं के बयान का उल्लेख किया गया था. देश के दूसरे संवेदनशील मामलों पर भी कांग्रेसी नेताओं का वही रूख होता है जो पाकिस्तान का होता है. अमित शाह ने कहा कि जब सदन में वे पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर बोलते हैं तो कांग्रेस पार्टी के सांसदों को बेचैनी क्यों होती है.

कांग्रेस का शोर शराबा

अमित शाह के हमले से बौखलाये कांग्रेसी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. लेकिन सभापति वैंकया नायडू ने उन्हें बोलने की इजाजत नहीं दी. वेकैंया नायडू ने कहा कि गृह मंत्री के भाषण के दौरान जवाब नहीं दिया जा सकता. कांग्रेस के सांसद को अगर आपत्ति है तो वे मंत्री के भाषण के बाद अपनी बात कह सकते हैं.