Maharahstra-Elections: नागपुर में मोहन भागवत ने डाला वोट, महायुति-MVA के बीच टक्कर

Maharahstra-Elections:  नागपुर में मोहन भागवत ने डाला वोट, महायुति-MVA के बीच टक्कर

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। राज्य के कई दिग्गज नेताओं, जैसे शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की प्रतिष्ठा दांव पर है। इस बीच नागपुर मे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सुबह सुबह मतदान किया।  नागपुर स्थित संघ मुख्यालय के पीछे भाऊसाहेब दफ्तरी स्कूल में मोहन भागवत ने वोट डाला। 


वहीं ,वोट डालने के बाद मोहन भागवत ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों का कर्तव्य है। प्रत्येक नागरिक को इसको करना चाहिए। इसलिए मैं बाकी सब काम बाद में करता हूं। मैं उत्तरांचल में था मैं एक दिन का कार्यक्रम कम करके यहां वोट डालने आया हूं। मतदाताओं को मतदान देना चाहिए। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने भी यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 


इसके अलावा पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नागरिकों से भी बढ़-चढ़कर मतदान की अपील की है. महाराष्ट्र में आज एक ही चरण में सभी विधानसभा सीटों पर वोट डालें जा रहे हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें। 


मालूम हो कि, मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार, एग्जिट पोल पूरे राज्य में मतदान समाप्त होने के बाद ही जारी किए जा सकते हैं। यहां  228 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग होने वाली है। महाविकास अघाड़ी दल ( शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद गुट) और कांग्रेस पार्टी) और महायुति गठबंधन ( शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट, एनसीप अजित पवार गुट, भाजपा) के बीच राज्य में सीधी टक्कर है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।