नागरिकता संशोधन बिल के विरोध के कारण रेलवे को 88 करोड़ का नुकसान, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध के कारण रेलवे को 88 करोड़ का नुकसान, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक

DELHI: नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है. इस प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर रेलवे को नुकसान पहुंचाया गया है. कुछ दिनों में ही 78 करोड़ रुपए रेलवे को नुकसान हुआ है. सबसे अधिक नुकसान पश्चिम बंगाल और असम में हुआ है.

कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी

रेलवे की और से आज बताया गया है कि प्रदर्शन के दौरान असम, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में विरोध के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने पड़ा, कई स्टेशनों पर तोड़फोड़ किया गया. 72 करोड़ रुपए का नुकसान पूर्वी जोन में हुआ. दक्षिण पूर्व जोन में 13 करोड़ और पूर्वोत्तर फ्रंटियर जोन में 3 करोड़ रुपए की संपत्तियों की क्षति हुई है. इसमें असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के हिस्से आते हैं.

पश्चिम बंगाल में लगाई थी ट्रेन में आग

विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी. इस दौरान स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ किया था. जिसके कारण रेलवे को बंगाल से अधिक नुकसान हुआ है. असम में भी उग्र प्रदर्शन के दौरान रेलवे को कई दिनों तक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था. 

राज्य मंत्री ने कहा था नुकसान पहुंचाने वालों को मार दो गोली

कुछ दिन पहले ही रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी ने कहा था कि कोई भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाता हैं तो उसे गोली मार देनी चाहिए. वह रेलवे को नुकसान पहुंचाने पर यह बयान दिया था. उन्होंने खुद कहा था कि यह बयान उन्होंने मंंत्री होने के नाते दी थी.