नागरिकता बिल का बांग्लादेश ने किया विरोध, विदेश मंत्री का दौरा रद्द, कहा- शाह आकर देख ले यहां अल्पसंख्यकों की स्थिति बेहतर

नागरिकता बिल का बांग्लादेश ने किया विरोध, विदेश मंत्री का दौरा रद्द, कहा- शाह आकर देख ले यहां अल्पसंख्यकों की स्थिति बेहतर

DELHI:  नागरिकता संशोधन बिल का बांग्लादेश ने विरोध किया है. यही नहीं वहां के विदेश मंत्री ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के गृह मंत्री अमित शाह के दावे पर भी आपत्ति जताई हैं. कहा कि हमारे देश में दूसरे देशों से ज्यादा सांप्रदायिक सौहार्द है. यहां अल्पसंख्यकों की स्थिति अच्छी है.

भारत दौरा किया रद्द

बांग्ला देश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन शुक्रवार को 6वें इंडियन ओशियन डायलॉग में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचना था. लेकिन उन्होंने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है. बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल पर बहस के दौरान अमित शाह ने तीन पड़ोसी देशों (बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान) में धर्म के नाम पर अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न, धर्म परिवर्तन और उनके पलायन का जिक्र किया था. 

बांग्लादेश आकर देखें शाह

मोमेन ने कहा कि अगर अमित शाह कुछ महीने हमारे देश में ठहरेंगे तो उन्हें यह नजर आएगा. मित्र देश के नाते हम उम्मीद करते हैं कि भारत ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा, जिससे हमारे रिश्तों पर असर पड़े. बता दें कि बिल के संसद में पास होने के बाद से ही असम में 10 जिलों में कर्फ्यू लगा है. प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू तोड़कर आगजनी और तोड़फोड़ की है. असम, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल और मेघालय में सोमवार से प्रदर्शन जारी हैं.