नगर परिषद में लगी भीषण आग, पूरी फाइल जलकर खाक

1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Tue, 04 Feb 2020 11:11:20 AM IST

नगर परिषद में लगी भीषण आग, पूरी फाइल जलकर खाक

- फ़ोटो

SIWAN : सीवान नगर परिषद में बीती रात भीषण आग लगने से पूरी की पूरी फाइल जल कर खाक हो गई है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गाया. 


आगे लगने की वजह लोग शार्ट सर्किट बता रहे है, तो कुछ लोग इसे साजिश करार दे रहे हैं. खबर के मुताबिक मंगलवार की सुबह  5 बजे नगर परिषद कर्मियों को कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली. जब वे लोग पहुंचे तब तक सारी फाइलें जलकर खाक हो गई थी. 

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि नगर परिषद में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी या ये किसी की साजिश थी.