SAMASTIPUR : लापरवाह नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. नगर विकास विभाग के आदेश पर समस्तीपुर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी रजनीश कुमार को निलंबित कर दिया गया. विभाग के निर्देश पर डीएम शशांक शुभंकर ने एडीएसएम संजीव कुमार को नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी बनाया है.
नए कार्यपालक अधिकारी ने डीएम के आदेश से सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने से पहले निलंबित कार्यपालक अधिकारी को नगर परिषद में आकर नए कार्यपालक अधिकारी को प्रभार देना था, लेकिन वह कार्यालय नहीं पहुंचे. इसके बाद डीएम ने उन्हें खुद ही प्रदभार ग्रहण कर लेने का आदेश दिया.
नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी पर नगर परिषद के कार्य में शिथिलता बरतने, कार्यों में रुचि नहीं लेना, जिससे शहर में भयावह स्थिति उत्पन्न होना नगर परिषद में हड़ताल के कारण अराजकता और आक्रोश का माहौल देना इसके अलावा भी कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
वही निलंबित कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि उनके ऊपर डीएम द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही नहीं है. मैंने कोरोना काल में शहर की लगातार सफाई कराई तथा छिड़काव भी कराया. हड़ताल खत्म कराने के लिए लगातार प्रयास किया. जलजमाव को दूर कराने के लिए शहर में कई जगह जनरेटर लगाए गए. शहर के कई इलाके नीचली इलाके में आते हैं और हर साल जलजमाव होता है.