नागालैंड में लोजपा (रामविलास) की बड़ी जीत, पटना में मनाई गई होली-दीवाली, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

नागालैंड में लोजपा (रामविलास) की बड़ी जीत, पटना में मनाई गई होली-दीवाली, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

PATNA: नागालैंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट अब सामने है। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने दो सीटें जीत ली है। लोजपा रामविलास ने नागालैंड की पुघोबोतो और टोबु सीट से जीत हासिल की है। नागालैंड में हुई इस जीत को लेकर पटना में जश्न मनाया गया। जमकर आतिशबाजी की गयी और होली भी मनाया गया। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता हुलास पांडेय ने इस जीत के लिए नागालैंड की जनता को धन्यवाद दिया। वही पार्टी की इस बड़ी जीत को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।


नागालैंड विधानसभा चुनाव में खास बात ये भी रही कि चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवार नौ विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे स्थान पर रहे और काफी कम वोटों से चुनाव हारे। चिराग पासवान ने पहली दफे नागालैंड में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को उतारा था और पार्टी ने नागालैंड में 8.65 प्रतिशत वोट हासिल कर लिया। बता दें कि नागालैंड में सबसे ज्यादा सीटे बीजेपी ने जीती है और उसे 18.93 प्रतिशत वोट ही हासिल हुए हैं।


राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता हुलास पांडेय ने पटना में फर्स्ट बिहार से बातचीत के दौरान कहा कि नागालैंड की दो सीटें हमारी पार्टी ने जीत दर्ज करायी है। जीत की खुशी में आज पटना में जश्न मनाया गया। पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर लगाकर जीत की बधाई दी। वही इस दौरान जमकर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया। 


लोजपा रामविलास के नेता हुलास पांडेय ने बताया कि इस जीत की खुशी में आज होली और दीवाली मनायी गयी। नागालैंड में हमारे पार्टी को दो सीट ही नहीं मिले है बल्कि 9 प्रतिशत मत प्राप्त हुए है। एक तरफ अन्य पार्टी के गठबंधन के बावजूद राजद और जेडीयू गठबंधन को मात्र 3 प्रतिशत मत पाप्त हुए है। वही दूसरी ओर हमारी पार्टी को नागालैंड की जनता ने 9 प्रतिशत मत दिया है। 


हुलास पांडेय ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के काम को देखते हुए नागालैंड की जनता ने वोट दिया है। हम वहां की जनता को धन्यवाद देते हैं। चिराग पासवान पूरे भारत के युवाओं के लिए आईकॉन है। वे युवाओं के लिए काम करना चाहते हैं। युवाओं के लिए आयोग बने यह चिराग पासवान चाहते हैं। चिराग के नेतृत्व में देश का भविष्य सुरक्षित है। इसलिए पूरे देश में चिराग पासवान युवा नेता के रुप में लोकप्रिय हैं।