नए साल में महंगाई की मार, बिस्किट से लेकर फ्रिज, एसी और बाइक सहित कई सामान होगा महंगा

नए साल में महंगाई की मार, बिस्किट से लेकर फ्रिज, एसी और  बाइक सहित कई सामान होगा महंगा

DESK : नए साल में लोगों को मंहगाई की मार झेलनी पड़ेगी. जिसका असर लोगों के पॉकेट पर दिखेगा. रोजमर्रा के कई सामान से लेकर एसी,फ्रिज और बाइक तक महंगे हो सकते हैं.

कार से लेकर बाइक होंगे महंगे
नए साल में यदि आप कार और बाइक खरिदने को सोच रहे हैं तो इसका असर आपका पॉकेट पर पड़ेगा. नए साल में मारुति समेत अधिकतर ऑटो कंपनियों ने कार या बाइक्‍स की कीमतें बढ़ा दी हैं. 

फ्रिज एसी भी होगा मंहगा
2020  में नया एनर्जी लेवलिंग नॉर्म्स लागू होने वाला है. फ्रिज या एसी को कूलिंग के लिए पारंपरिक फोम की जगह वैक्यूम पैनल का इस्तेमाल करना पड़ेगा, जिस कारण नए साल में 5 स्टार फ्रिज और AC की कीमत भी बढ़ने वाली है. खबर के मुताबिक 6 हजार तक कीमत बढ़ सकती है.

बीमा पॉलीसी होगा मंहगा
इरडा के आदेशानुसार नए साल में जीवन बीमा पॉलीसी के नियम बदल जाएंगे. यह बदलाव केवल लिंक्ड, नॉन लिंक्ड जीवन बीमा पॉलीसी में होगा. नए नियम लागू होने के बाद प्रीमियम महंगा और गारंटीड रिटर्न थोड़ा कम होने की संभावना है.

बिस्किट, नमकीन सहित रोजमर्रा के कई सामान होगें महंगे
नए साल में बिस्किट, नमकीन सहित रोजमर्रा के कई सामान महंगे होंगे. पारले और आईटीसी जैसी एफएमसीजी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा या फिर पैकेट के आकार में बदलाव कर सकती हैं. इस संबंध में एफएमसीजी कंपनियों ने कुछ समय पहले ही संकेत भी दिए थे. जिसके बाद स्नैक्स, नमकीन, फ्रोजेन फूड, केक, साबुन, रेडी टू ईट मील्स, बिस्किट समेत अन्‍य चीजें महंगी हो सकती हैं.