मोतिहारी में नदी में डूबने से पति-पत्नी की मौत, घर में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 May 2021 08:04:56 AM IST

मोतिहारी में नदी में डूबने से पति-पत्नी की मौत, घर में मचा कोहराम

- फ़ोटो

MOTIHARI : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में नदी में नहाने के दौरान पति-पत्नी की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि नदी में नहाते हुए अचानक पत्नी डूबने लगी जिसे बचाने गए पति की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. 


घटना मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र के पटजिलावा गांव की है. बताया जा रहा है कि ललबेगिया नदी में पति-पत्नी नहाने गए थे. अचानक गहरे में चले जाने की वजह से पत्नी डूबने लगी. पति ने जब पत्नी को डूबता देखा तो वह भी उसे बचाने की कोशिश में गहरे पानी में चला गया और खुद भी डूब गया. 


इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई. गांव वालों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. मामले की जानकारी मृतकों के घर वालों को दी गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.