पटना : नदी में डूबने से मां-बेटी की मौत, 7 घंटे बाद मिली लाश

पटना : नदी में डूबने से मां-बेटी की मौत, 7 घंटे बाद मिली लाश

PATNA : राजधानी पटना में गंगा नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मामले की जानकारी NDRF को दी गई जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई. 7 घंटे के बाद जाकर दोनों का शव बरामद किया जा सका. 


घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगहारा गांव के हनुमान मंदिर घाट के पास हुई. बताया जा रहा है कि मां और बेटी गंगा नदी में नहाने गई थी इसी दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई. मृतका गंगहारा गांव के स्वर्गीय चुल्हाई तिवारी की 62 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी और उसकी 22 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी है. घटना के तुरंत बाद दोनों के शवों की खोजबीन में ग्रामीणों जुट गए. इसकी सूचना एनडीआरएफ की टीम को भी दी गई. 


बाद में एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर शवों की खोजबीन शुरू कर दी. करीब 7 घंटे के बाद मां और बेटी की लाश को नदी से निकाला गया. मामले की जानकारी देते हुए शाहपुर थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.