1st Bihar Published by: Meraz Ahmad Updated Tue, 21 Jul 2020 03:17:31 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : इस वक्त एक ताजा खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है. जहां नदी में डूबने से एक स्टूडेंट की मौत हो गई है. इस घटना के बाद मृतक छात्र के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना गोपालगंज जिले के सिकमी गांव का है. जहां नदी में नहाने के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक छात्र में नदी में नहाने लगा था. इस दौरान वह ज्यादा गहरे पानी में चला गया. जब वह डूचने लगा तो कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की. नदी से निकालकर उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक छात्र के घर में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस फिलहाल इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.