1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Oct 2019 07:19:31 AM IST
- फ़ोटो
RAISEN: मध्यप्रदेश के रायसेन में एक यात्री बस नदी में गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गये हैं. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस का एक जवान पानी में बह गया.
दरअसल बुधवार की देर रात 1 बजे यात्री बस इंदौर से छतरपुर जा रही थी, जिसमें करीब 45 यात्री सवार थे. बस दरगाह के पास रीछन नदी के पुल पर गड्ढे में फंस गई और अनियंत्रित होकर 50 फीट नीचे नदी में गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई.
वहीं देर रात ही स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान 19 लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गवी भी घायल हो गए. वहीं क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया.