मछली मारने के दौरान गंडक नदी में बहा युवक, 3 घंटे बाद जिंदा निकला

1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Jul 2020 12:15:03 PM IST

मछली मारने के दौरान गंडक नदी में बहा युवक, 3 घंटे बाद जिंदा निकला

- फ़ोटो

MOTIHARI : मछली मारने के दौरान एक युवक गंडक नदी की तेज धार में बह गया. लेकिन ग्रामीणों ने तीन घंटे तक खोजबीन करते हुए युवक को जिंदा खोज निकाला. 

मामला जिले के कढ़ान की है. कढ़ान का रहने वाला 32 साल का  रंभु पासवान गंडक नदी में मछली मारने गया था. तभी उसका पैर फिसल गया और नदी की तेजा धारा में बह गया. 

तभी वहीं मौजूद लोगों ने उसे डूबते देख लिया  और सबने कड़ी मशक्कत के बाद 3 घंटे में युवक का जिंदा खोज निकाला. युवक ने बताया कि पैस फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चला गया. लेकिन किसी तरह हाथ पांव मारते हुए बांसे के झुंड तक पहुंचा और फिर उसे पकड़ कर चिल्लाने लगा.  तभी उसे खोज रहे ग्रामीणों को उसकी आवाज सुनाई दी और सबने वहां पहुंच उसे बचा लिया.