PATNA: बिहार की सियासत के लिए आज बड़ा दिन हैं। एनडीए के दो दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के बीच मुलाकात हुई है। कल शाम पटना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मिले हैं। नड्डा नीतीश की इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। एनडीए में घमासान की खबरें लगातार आ रही है और कई तरह की पेचिदगियां भी है। सीटों को लेकर खींचतान भी और चिराग पासवान को मनाने की चुनौती अलग से हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि इस मुलाकात में इन चीजों पर चर्चा हुई है। कल पटना पहुंचे बीजेपी बिहार चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडनवीस ने भी दावा किया था कि एनडीए में कोई झगड़ा नहीं है। चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच सबकुछ ठीक हो जाएगा। बहरहाल यह देखना होगा कि नड्डा-नीतीश की मुलाकात का क्या असर एनडीए पर होता है और क्या वाकई इस मुलाकात का असर ऐसा होगा कि एनडीए में अचानक सबकुछ ठीक हो जाएगा यह बड़ा सवाल है।सीएम नीतीश कुमार से मिलने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा कार्यालय पहुंचे गये हैं।