बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 Jan 2024 04:22:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : नीतीश कुमार सीएम पद से आज इस्तीफे के बाद बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाने का दावा पेश किया। नई सरकार में नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्री शपथ लेंगे।इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जेपी नड्डाचिराग पासवान से साथ पटना पहुंच गए हैं। चिराग पासवान और नड्डा का एक साथ पटना आना इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच अनबन जगजाहिर है। ऐसे में संभव है कि दोनों नेताओं के बीच की कड़वाहट को दूर करने के लिए नड्डा चिराग को अपने साथ ला रहे हैं। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के बाद शाम 6 बजे जेपी नड्डा मीडिया को भी संबोधित करेंगे।
दरअसल, नीतीश कुमार ने अब एनडीए में वापसी कर ली हैं। नीतीश करीब 11 बजे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। साथ ही सरकार को भंग करने का भी अनुरोध किया। ऐसे में बीजेपी को अब यह भी चिंता सता रही है कि कहीं चिराग पासवान बगावत न कर दें। इसलिए जेपी नड्डा खुद चिराग पासवान को लेकर पटना आए हैं। माना जा रहा है कि वह नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच सुलह कराएंगे। शपथ ग्रहण में एनडीए की एकजुटता दिखाने की कोशिश होगी।शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 6 बजे अटल सभागार में मीडिया को संबोधित करेंगे।
वहीं,एनडीए में शामिल पार्टी लोजपा(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने खुली चेतावनी दे दी है। चिराग पासवान ने कहा है-अगर नीतीश कुमार की नीतियां नहीं बदलीं तो हमारा उऩसे विरोध जारी रहेगा। चिराग पासवान ने कहा कि मेरी नीतीश कुमार से कोई दुश्मनी नहीं थी। हमारा विरोध नीतीश कुमार की नीतियों से था। अब हम उम्मीद कर रहे हैं कि नयी सरकार में नीतीश कुमार की नीतियां बदलेंगी।
चिराग पासवान ने कहा कि अगर नीतीश कुमार की नीतियां नहीं बदलीं तो लोजपा(रामविलास) का विरोध जारी रहेगा। मेरा शुरू से मानना रहा है कि नीतीश कुमार की नीतियों ने बिहार का सही तरीके से विकास नहीं होने दिया। चिराग पासवान ने कहा कि हम देखेंगे कि आगे आने वाले दिनों में सरकार की क्या रूपरेखा होती है। सरकार के एजेंडे में किन चीजों को शामिल किया जाता है। सरकार चलाने के लिए कोई साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाया जाता है या नहीं बनाया जाता है। ऐसे तमाम मुद्दों पर हमारी पार्टी नजर रखेगी औऱ चर्चा करेगी।
चिराग पासवान ने कहा कि आज मैं शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए की सहयोगी पार्टी के तौर पर शामिल होने जा रहा हूं। अगर नयी सरकार में भाजपा औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की नीतियों को शामिल किया जाता है, अगर लोजपा के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को शामिल किया जाता है तो हम नीतीश कुमार का स्वागत करेंग। लेकिन फिलहाल लोजपा(रामविलास) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मजबूती से खड़ी है। इसलिए अगर प्रधानमंत्री ने राष्ट्रहित में कोई फैसला लिया है तो हम उसका स्वागत कर रहे हैं. लेकिन लोजपा(रामविलास) सारी स्थितियों पर नजर रखेगी।