1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Sep 2020 05:48:21 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के बड़े नेताओं का बिहार आना शुरू हो गया है। पार्टी पूरी तरह से चुनाव के मोड में हैं और लंबे वक्त तक वर्चुअल मोड में रहने के बाद एक्चुअल मोड में है। कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस कल बिहार आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के इन दोनों बड़े नेताओं के बिहार दौरे को अहम माना जा रहा है।
जेपी नड्डा और देवेन्द्र फडणवीस कल शाम चार बजे बीजेपी मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे। हांलाकि यह भी तय माना जा रहा है कि जेपी नड्डा और देवेन्द्र फडणवीस चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कल बिहार पहुंच रहे बीजेपी के दोनों नेता सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर सकते हैं और सीटों को लेकर बातचीत हो सकती है यही नहीं चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच टकराव को लेकर भी कोई बीच का रास्ता निकालने की कोशिश हो सकती है।