भोजपुर में नाबालिग से गैंगरेप का मामला गरमाया, परिजनों ने किया सड़क जाम; SP पर लगाए गंभीर आरोप

भोजपुर में नाबालिग से गैंगरेप का मामला गरमाया, परिजनों ने किया सड़क जाम; SP पर लगाए गंभीर आरोप

ARA: भोजपुर में ए नौवीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में आज परिजनों का गुस्सा फूटा। गुस्साए परिजनों सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम के कारण शहर के मुख्य बाजार जेल रोड में आवागमन ठप्प हो गया है।


परिजनों ने भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया है कि भोजपुर पुलिस के दबाव से पीड़ित नाबालिक का बयान बदला जा रहा है। पीड़ित को महिला थानाध्यक्ष अंशु कुमारी के द्वारा बयान बदलने के लिए बार टॉर्चर किया जा रहा है, जिससे नाराज परिजनों ने आरा शहर का मुख्य बाजार जाम कर दिया है। परिजनों ने भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


बता दें कि बीते 1 फरवरी की रात भोजपुर जिले के गिधा ओपी क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अपराधियों को नहीं पकड़ा गया है। जिसको लेकर आज परिजनों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही है।