SAMASTIPUR: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आज समस्तीपुर के उजियारपुर पहुंचे। जहां नाबालिग बच्ची के साथ रेप के हत्या किए जाने की घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार से मिले। पप्पू यादव ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों से ली और फिर समस्तीपुर डीएम और एसपी से फोन पर बात की।
इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उन्होंने अधिकारियों से की। पप्पू यादव ने कहा कि यदि मृतका के परिजनों को न्याय नहीं मिला तो जन अधिकार पार्टी आंदोलन करेगी। उन्होंने सवाल किया कि आखिर 99 प्रतिशत रेप की घटनाएं दलित, कमजोर और गरीब घर की बच्चियों के साथ ही क्यों होता है?
जाप के अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि गरीबों को सुनने वाला तक कोई नहीं है। गरीब परिवार की बच्चियों के साथ हुए रेप की घटनाओं को समाज के मजबूत और ताकतवर लोगों द्वारा दबा दिया जाता है। यह बहुत ही गंभीर विषय है। इस पर समाज को सोचने की जरूरत है।
पप्पू यादव ने कहा कि गरीबों के साथ हुए रेप के 40 फीसदी मामलों में आपसी समझौता हो जाता है। पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार के सामने से ही समस्तीपुर डीएम और एसपी को फोन किया और कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और इस मामले में जो भी दोषी है उन पर कार्रवाई की जाए।
यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो उनकी पार्टी आंदोलन करेगी और इस मामले की जांच की मांग की जाएगी। गौरतलब है कि नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद दबंगों ने उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर फंदे से लटका दिया था। लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।