ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: हैलो.. गोपालगंज एसपी, मुख्यमंत्री का OSD बोल रहा हूं... साइबर ठगों ने SP को ऐसे दिया झांसा Bihar Crime News: हैलो.. गोपालगंज एसपी, मुख्यमंत्री का OSD बोल रहा हूं... साइबर ठगों ने SP को ऐसे दिया झांसा Bihar Crime News: बिहार में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर लगा आरोप Bihar News: कुत्ते ने करीब आधे घंटे तक रुकवा दी ट्रेन, बिहार में सामने आया हैरान करने वाला मामला Bihar News: कुत्ते ने करीब आधे घंटे तक रुकवा दी ट्रेन, बिहार में सामने आया हैरान करने वाला मामला बवाल मचाने वाले 'कुत्ता प्रेमियों' पर भड़के Ram Gopal Varma, पूछा ऐसा सवाल कि हुई सबकी बोलती बंद India International Image: रूस या अमेरिका नहीं बल्कि इस देश के लोगों को है भारत से सबसे ज्यादा प्यार, रिसर्च में हुआ खुलासा.. Patna News: पटना में पार्षदों ने जेडीयू कार्यालय को घेरा, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश को चेताया Patna News: पटना में पार्षदों ने जेडीयू कार्यालय को घेरा, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश को चेताया Bihar News: बिहार में राशन चोरी पर लगाम लगाने की तैयारी, नीतीश सरकार ने बनाया यह विशेष प्लान

BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में द्रोण पब्लिक स्कूल का टीचर बना कसाई, पिटाई से 12 साल के छात्र हुआ बहरा; एक कान की आवाज हुई खत्म

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 23 Oct 2024 10:58:35 AM IST

BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में द्रोण पब्लिक स्कूल का टीचर बना कसाई, पिटाई से 12 साल के छात्र हुआ बहरा; एक कान की आवाज हुई खत्म

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम: अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं। यह बात आपने कई बार सुना होगा और इसी बात को लेकर लोग अपने टीचर कि इज्जत भी करते हैं। लेकिन, अब टीचर ही कसाई बन जाए तो फिर कुछ भी उम्मीद किया जाना गलत साबित हो जाता है। अब ऐसा ही मामला मुज्जफरपुर से सामने आया है। जहां द्रोण प्रेप. पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर के एक टीचर ने एक स्टूडेंट को किस कदर पिटाई कर दी है कि अब उसके कान कि आवाज खत्म हो गई है। 


दरअसल, मुज्ज़फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित कोचिंग संस्था द्रोण प्रेप. पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर के आठवीं के एक छात्र  रुद्र के साथ इसी स्कूल के एक टीचर ने जातती कि है। इस स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक अगस्त शांडिल्य  ने 12 वर्षीय छात्र रुद्र को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका बायां कान बुरी तरह जख्मी हो गया। डॉक्टरों के अनुसार पिटाई के कारण बच्चे के कान का पर्दा फट गया है और उसे सुनाई नहीं दे रहा। अब  डॉक्टरों ने कान का ऑपरेशन करवाने की सलाह दी है। 


इतना ही नहीं इस पिटाई के बाद छात्र बेहोश हो गया और होश आने के बाद स्कूल के सुरक्षा गार्ड के मोबाइल से इसकी सूचना अपने परिजन को दिया।उसके बाद बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे। सबसे बड़ी बात यह है किबिटनी बड़ी घटना होने के बाद भी द्रोण प्रेप. पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर के तरफ से स्टूडेंट को एक दवा तक नहीं दिलाया गया। उल्टा परिजन को भी डांट फटकार लगाकर भगा दिया गया। 


परिजनों का कहना है कि रुद्र जो कक्षा 8 में पढ़ता है हर रोज की तरह स्कूल गया था। लेकिन उसी दिन शिक्षक ने किसी बात पर उसे बेरहमी से पीट दिया. शिक्षक ने उसके कान पर जोर से मारा जिससे बच्चे के कान से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया। परिजन तुरंत उसे लेकर जिला सदर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। 


वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चे का कान इतनी बुरी तरह प्रभावित हुआ है कि उसे अब सुनाई नहीं दे रहा। इस घटना से आहत परिजनों ने सदर थाना में शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बच्चे के पिता ने कहा कि इस तरह की हिंसात्मक कार्रवाई अस्वीकार्य है और वह अपने बेटे के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। 


इधर सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अभी तक द्रोण प्रेप. पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर के टीचर पर एक्शन नहीं हुआ है।