MUZAFFARPUR: भारत बंद के दौरान मुजफ्फरपुर में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. यह घटना मुजफ्फरपुर के सतपुरा रेल गुमटी के पास की है.
कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी रेलवे गुमटी के पास प्रदर्शनकर ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया था. जब पुलिस ने हटाने की कोशिश की तो इस दौरान प्रदर्शनकारी हटने को लेकर तैयार नहींं हुए. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें तीन लोगों को चोटें आई है. सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दो-तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
कई मांगों को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन
लाठीचार्ज के खिलाफ स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि एआईसीटी के आहवान पर सतपुरा गुमटी को बंद किया गया था. लोग शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे कि पुलिस बर्बरता पूर्ण आकर अचानक से लाठीचार्ज कर दिया. हमलोग मजदूर विरोधी कानून वापस लेने सीएए, एनआरसी और एनपीआर सहित 17 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रर्दशन कर रहे थे. इधर पूरे मामले पर रेल डीएसपी रमाकांत उपाधयाय ने कहा कि सुबह से लोग ट्रेन परिचालन को ठप कर चुके थे. इसलिए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया. उन्होंने लाठीचार्ज के बातों से इनकार कर दिया है.