मुजफ्फरपुर डीएम ऑफिस के सामने सुसाइड की कोशिश, महिला ने खुद पर डाला किरोसिन तेल

मुजफ्फरपुर डीएम ऑफिस के सामने सुसाइड की कोशिश, महिला ने खुद पर डाला किरोसिन तेल

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर  जिला समाहरणालय के बाहर उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जिस वक्त एक महिला ने अपने शरीर पर किरोसीन तेल डाल आत्म हत्या का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने आत्मदाह करने से पहले ही महिला को गिरफ्तार कर लिया।


दरअसल सरैया प्रखंड के गोपीनाथ दोकड़ा पंचायत के आंगन बाड़ी सेविका पद में चयनित अभ्यर्थी को पत्र नही मिलने से नाराज महिला ने समाहरणालय गेट पर आत्मदाह करने करने की कोशिश की।,हालांकि मौके पर पहले से मौजूद नगर थाना की पुलिस ने महिला को आत्मदाह करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया और नगर थाना ले गयी।

महिला का नाम अंशु कुमारी है और वह सरैया प्रखंड के जगरनाथपुर दोकरा गांव की रहने वाली बताई जा रही है। महिला ने बताया कि उसका नियुक्ति पत्र जान बूझ कर अधिकारियों द्वारा नही दिया जा रहा है।