MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में मेयर का फैसला हो गया है। मेयर सुरेश कुमार की कुर्सी चली गई है। मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है। यह फैसला आए अभी घंटे भी नहीं हुए थे कि वार्ड 46 के पार्षद और मेयर पद के दावेदार नंद कुमार साह उर्फ नंदू बाबू को जान से मारने की धमकी दी गयी। मीडिया से बातचीत के दौरान नंद कुमार साह ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक शख्स ने उन्हें हमेशा के लिए बोलती बंद करने की धमकी दी है।
नंद कुमार साह ने बताया कि जब बैठक खत्म हुई तब वे घर जाने के लिए निकले और अपनी गाड़ी में जाकर बैठे गये। इसी दौरान एक व्यक्ति उनके पास आया। उसका चेहरा गमछा से ढंका हुआ था। गाड़ी के शीशे को खुलवाया और कहने लगा कि बहुत ज़्यादा बोलते हो कम बोलो। नहीं तो हमेशा के लिए बोलती बंद कर दी जाएगी। जान से मारने की धमकी देने के बाद वह शख्स मौके से फरार हो गया।
नंद कुमार साह ने बताया कि उन्हें धमकी देने वाले वही लोग हैं जो नगर निगम में कुकृत्य करते हैं। मैं उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं। नगर निगम को इस कुकृत्य से मुक्त कराकर रहूंगा। हालांकि धमकी दिए जाने की शिकायत उन्होंने अबतक पुलिस से नहीं की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस से इस बात की शिकायत करेंगे।
नंद कुमार की बातों से ऐसा लगा कि वे धमकी देने वाले को अच्छे तरीके से जानते हैं लेकिन उसका नाम बताना नहीं चाहते। आज मेयर सुरेश कुमार की कुर्सी चली गई है। मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है। नगर निगम के मेयर सुरेश कुमार की कुर्सी नहीं बच सकी। आम्रपाली ऑडिटोरियम में हुई बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 31 वोट पड़े जबकि विरोध में 8 पार्षदों ने मतदान किया. अब नए मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।