मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ज़िले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर बलमी गाँव के गाछी में कुछ कुख्यात अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं जिसके बाद डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घेराबंदी की। 


जिसके बाद  मौक़े से पूर्व में जेल जा चुके चार शातिर अपराधियों को धर दबोचा गया। पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल, चौदह गोली, स्मैक और बाईक बरामद किया है। SSP राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। SSP ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी ह्त्या, लूट, आर्म्स एक्ट, छिनतई की घटना में शामिल रहा है।