मुजफ्फरपुर में युवक का मर्डर, स्वर्ण व्यवसायी के बेटे को अपराधियों ने मारी गोली

मुजफ्फरपुर में युवक का मर्डर, स्वर्ण व्यवसायी के बेटे को अपराधियों ने मारी गोली

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है। बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी के बेटे की हत्या कर दी है। घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया है।

हत्या की वारदात सकरा थाना क्षेत्र के सुजवालपुर में हुई है।जहां स्वर्ण व्यवसायी के बेटे प्रभात कुमार की हत्या कर दी गयी। अपराधियों ने हत्या की वारदात को दुकान से घर जाने के दौरान अंजाम दिया।  घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और मौके पर हंगामा कर सड़क जाम किया है।

मिली जानकारी के  मुताबिक सकरा थाना क्षेत्र के सजावलपुर चौक पर  देर शाम अपनी अलंकार ज्वेलरी नामक दुकान बंद कर प्रभात कुमार घर लौट रहे थे इसी दौरान सुजावलपुर चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी। इस घटना में व्यवसायी पुत्र प्रभात कुमार की मौके पर मौत हो गयी,घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है,स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश दिख रहा है,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच जांच पड़ताल में जुट गई है,पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।