1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Jun 2020 11:39:46 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कटकर तीन महिलाओं की मौत हो गई है. यह घटना ढोली बिगहा के पास की है
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीनों महिला ट्रैक पार कर रही थी. इस दौरान ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गई है. जिससे यह हादसा हो गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के कई अधिकारी पहुंचे हुए हैं. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है. पुलिस बी घटनास्थल पर पहुंच गई है.मृतक महिलाएं सहाना खातून, संजिदा खातून और सबाना खातून मिसरौलिया की रहने वाली थी. सूचना मिलने पर महिलाओं के परिजन आए और शव को बोरे में भरकर ले गए. घटना की जानकारी मिलने पर सकरा थाने की पुलिस और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे.