MUZAFFARPUR : बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध को रोक पाना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस के लाख मना करने के बावजूद भी शादी समारोह में हथियार का नशा उतरने का नाम नहीं ले रहा है. वैशाली और समस्तीपुर जिले में हर्ष फायरिंग के दौरान कैमरामैन की मौत के बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है. जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो युवक हथियार के नशे में तमंचे पर डिस्को और ठेंगे पर कानून साबित करने में पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं.
हाथ में पिस्टल लहराते हुए तमंचे पर डिस्को करने वाले शख्स उतारने में अब मुजफ्फरपुर की पुलिस जुट गई है. अहियापुर थाना इलाके का जो वीडियो सामने आया है. उसका नजारा देखकर हर कोई चौंक जाएगा. देखने से यह वीडियो तो किसी शादी समारोह का लग रहा है. लेकिन इस वीडियो में फेरे नहीं बल्कि फेर में पड़ने वाली बात सामने दिख रही है. वीडियो में तमंचे पर डिस्को गाना बज रहा है. वीडियो में दो लड़के हाथ में पिस्टल लहराते हुए गाने दोहराते नजर आ रहे हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मुजफ्फरपुर के सदर डीएसपी राम नरेश पासवान ने कहा कि पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो गुरूवार के दिन शादी समारोह में चुपके से बनाकर वायरल किया गया है.