बिहार: वाहन चेकिंग के दौरान युवक गिरा, नाराज युवकों ने 15 पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

 बिहार: वाहन चेकिंग के दौरान युवक गिरा, नाराज युवकों ने 15 पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

MUZAFFARPUR: पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. लेकिन इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला कर किया. इस हमले में 15 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए है. भीड़ ने एक कार में आग भी लगा दी. यह घटना बगही चौक के पास की है. 

युवक के गिरने पर हुआ हंगामा

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिगैला पुल के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान ही फतेहा इलाके के बाइक सवार युवक को पुलिस ने रोका तो वह घबरा कर बाइक समेत सड़क पर गिर गया. पुलिस ने उठा कर जांच के बाद उसे छोड़ दिया. इससे नाराज युवकों ने पुलिस को धमकी दी और कहा कि सबक सिखाएंगे. कुछ देर के बाद सैकड़ों युवक पहुंचे और थाने की गाड़ी को घेरकर लाठी डंडे से पुलिस पर हमला कर किया. हथियार छिनने का प्रयास किया, लेकिन बच गया. 

कार में लगाई आग

इस दौरान रास्ते से गुजर रही कार को युवकों ने जबरन रोका और उसमें आग लगा दी. पुलिसक्रमियों और फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंची और कार में लगी आग को बुझाया. हमला करने वाले 9 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी जहांगीरपुर के रहने वाले हैं.