पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई हथियार और कारतूस बरामद

1st Bihar Published by: SONU SHARAMA Updated Tue, 04 Feb 2020 06:34:23 PM IST

पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई हथियार और कारतूस बरामद

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: पुलिस को सूचना मिली थी अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर कई अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ पकड़ा. पुलिस ने यह कार्रवाई सरैया थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी में की. 

सूचना के आधार पर डीएसपी पश्चिमी एवं एसडीपीओ सरैया के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया और टीम ने उक्त स्थल से पांच अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा. वहीं अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए एक ऑल्टो कार 5 मोटरसाइकिल दो लैपटॉप और कई अन्य सामान बरामद किया. 

कई हथियार बरामद

पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों से तीन देसी कट्टा, .315 की 6 गोलियां, 12 बोर की 2 गोली, 8 मोटरसाइकिल, एक ऑल्टो कार, दो लैपटॉप सहित कुल 9 मोबाइल बरामद किए हैं. पकड़े गए अपराधियों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है.