बिहार: महिला के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर आरोपी ने गोद से छीनकर मासूम बेटी को आग में फेंका

1st Bihar Published by: Updated Sun, 31 Jan 2021 09:05:40 AM IST

बिहार: महिला के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर आरोपी ने गोद से छीनकर मासूम बेटी को आग में फेंका

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: महिला के साथ मनचले ने छेड़खानी की. जब इसका विरोध महिला ने किया तो उसने महिला के गोद से छीनकर उसके मासूम बेटी को आग में फेंक दिया. जिससे बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई. यह घटना बोचहा थाना क्षेत्र की है. 

थाने से पुलिस ने भगाया

जब पुलिस से महिला अपने पति के साथ शिकायत करने पहुंची तो बिहार पुलिस ने अपन असली चेहरा दिखा दिया. बोचहा थाना की पुलिस ने केस दर्ज करने के बदले उसने पीड़िता और उसके पति को डांटकर भगा दिया. परेशान होकर पति-पत्नी एसएसपी के पास पहुंचे और गुहार लगाई. जिसके बाद मामला दर्ज हुआ.

शराब के नशे में था आरोप

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 29 जनवरी को शाम को महिला अपने घर के बाहर आग ताप रही थी. इस दौरान ही पड़ोसी मो अकलू ने शराब के नशे में महिला के पास आकर बैठ गया और उसने छेड़खानी करनी शुरू कर दी. जब उसने विरोध किया तो उसकी बेटी को आग में फेंक दिया. जिससे बच्ची गंभीर रुपए से झुलस गई. बच्ची को बोचहा पीएचसी में भर्ती कराया गया है.


थानेदार को लगाई फटकार

पुलिस की इस रवैया से नाराज एसएसपी ने बोचहा थानेदार को फटकार लगाई है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. एसएसपी ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. उससे स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी.