MUZAFFARPUR: सूबे को जलजमाव से मुक्त रखने का जिम्मा जिस विभाग के ऊपर है उसी विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा के गृह जिले में जलजमाव से लोग परेशान हैं. खबर मुजफ्फरपुर जिले से है जहां जल जमाव से परेशान लोग सड़क पर उतर आए हैं. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की है और सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जताया है.
मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर ऑफिस क्षेत्र के लकड़ी की ढाणी श्री नारायण कॉलोनी के लोग जलजमाव से परेशान हैं. यहां पहली बारिश के बाद से ही पूरा मोहल्ला पानी में डूबा हुआ है. लेकिन नगर निगम और स्थानीय पार्षद के साथ-साथ विभाग के अधिकारी जलजमाव से निजात दिलाने के लिए कोई पहल नहीं कर रहे हैं. आखिरकार नाराज लोग आज सड़क पर उतर आए और आगजनी की.
लोगों का कहना है कि नगर निगम और संबंधित विभाग में कई बार शिकायत की गई. लेकिन अधिकारी से लेकर पार्षद तक के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है. जलजमाव के कारण इस मोहल्ले के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. लिहाजा अब उन्होंने सड़क पर उतरकर संघर्ष करने का फैसला किया है. सड़क जाम होने की वजह से काफी देर तक इस इलाके में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई घंटे के बाद पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया है.