MUZAFFARPUR: बालिक गृह कांड में उम्रकैद की सजा काट रहे ब्रजेश ठाकुर पर लगातार ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. अब ईडी ने ब्रजेश के चलने वाले वृद्धाश्रम के घर पर नोटिस चिपकाया है. यह आश्रम समस्तीपुर के अमीरगंज के मनोरमा भवन स्थित है. यहां पर नोटिस प्रोविजनल अटैचमेंट के तहत ईडी ने चिपकाया है.
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ब्रजेश का वृद्धाश्रम चलाने की बात कही जा रही है वहां पर कोई नहीं रहता है. फर्जीवाड़ा कर नोटिस में आदर्श महिला शिल्प कला केंद्र को कार्यालय बताया गया था. यहां पर ब्रजेश ठाकुर से संबंधित कोई व्यक्ति नहीं रहता है. ऐसे में ब्रजेश का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है लेकिन यह ईडी से नहीं बन पाया.
कई संपत्ति पहले ही हो चुकी अटैच
ब्रजेश ठाकुर की कई संपत्ति पर ईडी नोटिस पहले ही चिपका चुकी है. इसमें मुजफ्फरपुर के कुढ़नी, बोचहां, मुशहरी और सकरा और समस्तीपुर की संपति को अटैच करने को नोटिस चिपकाया था. ब्रजेश पर अब मनी लॉड्रिंग का केस भी दर्ज हो चुका है. बताया जा रहा है कि जल्द ही सभी संपत्ति को ईडी जब्त करने वाली है. इससे पहले ब्रजेश ठाकुर की करीब 2.65 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को अटैच किया था. इसमें होटल, मुशहरी, बोचहां, कुढ़नी व पैतृक प्रखंड सकरा में 12 प्लाट शामिल है.