1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Sat, 27 Mar 2021 10:36:00 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बीजेपी नेता की घर में डेड बॉडी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.
घटना बोचहा थाना इलाके के उनशर गांव की है, जहां बीजेपी नेता सचितानंद सिंह की घर में ही हत्या कर दी गई. मृतक का हाथ- पैर बांधा हुआ था और मुंह में कपड़ा डालकर हत्या की गई है.
बताया जा रहा है कि मृतक का पुत्र नहीं था, तीन बेटी थी और सभी की शादी हो गई है. मृतक सचितानंद बीते दो मार्च को मुंबई से आये थे और घर पर अकेले रह रहे थे. इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वह बीजेपी के नेता थे.
घटना की सूचना मिलते ही बोचहा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गए है. परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गयी है और आगे की करवाई की जा रही है.