MUZAFFARPUR : बिहार में पुलिस अपराध पर नकेल कसने में पूरी तरह फेल है. महिलाओं और बच्चियों के बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां अपराधियों ने 10 साल की एक बच्ची का मर्डर कर दिया. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के बैरिया थाना इलाके की है. जहां गांधीनगर मोहल्ले में अपराधियों ने एक मासूम बच्ची का मर्डर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक क्रिमिनलों ने हत्या के बाद बच्ची की डेड बॉडी को एक बोरे में बंद कर फेंक दिया. जब लोगों ने बोरे में बच्ची की लाश देखी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौत की खबर मिलते ही बच्ची के परिजनों में चीख-चीत्कार मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बच्ची की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.