बूढ़ी गंडक नदी के बिजय छपरा बांध टूटा, ग्रामीण जान बचाने के लिए ऊंची जगहों की ओर कर रहे है पलायन

बूढ़ी गंडक नदी के बिजय छपरा बांध टूटा, ग्रामीण जान बचाने के लिए ऊंची जगहों की ओर कर रहे है पलायन

MUZAFFARPUR: नेपाल में हो रही तेज बारिश के कारण 15 दिन से गंडक नदी उफान पर है. इस बीच हुई तेज बारिश ने और कहर बरपाना शुरू कर दिया. जिसके कारण बिजयछपरा बांध टूटा गया.

बांध टूटने से सैकड़ों घरों में बाढ़ के पानी घुसने का डर हैं. इससे पहले ही लोग जान बचाने के लिए लोग उंची जगहों पर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. बांध टूटने से पानी बिजयछपरा गांव और एनएच 77 की ओर तेजी से बढ़ रहा है. दो फीट में टूटा बांध तेजी से अपनी चौड़ाई बढ़ा रही है. बांध टूटने के बाद लोग उंचे जगहों पर पलायन करने लगे है. सभी बिजयछपरा नया बांध पर आसरा बनाने लगे.

बता दें जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिसके कारण हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. लोग गांव छोड़कर सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं. नेपाल में एक अगस्त तक तेज बारिश होने की संभावना है. जिससे कई इलाकों में और तबाही मचने का डर है.