मुजफ्फरपुर: कोचिंग संचालक का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, जाप कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा

मुजफ्फरपुर: कोचिंग संचालक का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, जाप कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा

MUZAFFARPUR: सोशल मीडिया पर कोचिंग संचालक का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद जमकर हंगामा हुआ। मिठनपुरा के मदनानी गली स्थित कोचिंग सेंटर पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया। कोचिंग संचालक ने इस वीडियो को गलत बताया और इसे शरारती तत्वों की करतूत करार दिया। वही दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की बात एसएसपी ने कही है।  


जाप कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कोचिंग संचालक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कोचिंग में लगे  बैनर और पोस्टर को फाड़ डाला। यही नहीं पोस्टर पर लगे कोचिंग संचालक की फोटो पर कालिख भी पोती। जाप कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मकान मालिक से मुलाकात की और चौबीस घंटे के भीतर कोचिंग को खाली कराने की मांग की। मकान मालिक के आश्वासन के बाद जाप कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ।   

वही दूसरी ओर हंगामे के बाद कोचिंग संचालक ने मुशहरी थाना और एसएसपी को पत्र भेजा कर पूरी घटना की जानकारी दी। कोचिंग संचालक ने पत्र में लिखा कि उनके साथ  साइबर फ्रॉड हुआ है। वे विगत पांच वर्षों से कोचिंग चलाते आ रहे हैं। शरारती तत्वों द्वारा उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गयी है। उनकी तस्वीर का गलत प्रयोग कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है। जिसकी जानकारी उन्हें भी नहीं थी।


अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही इस मामले में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि कोचिंग संचालक द्वारा भेजे गये आवेदन के मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी और जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।   


वहीं, कोचिंग संचालक ने मिठनपुरा, मुशहरी थानेदार और एसएसपी को डाक से आवेदन भेजकर उनके साथ साइबर फ्रॉड होने की जानकारी दी है। पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि वह पांच साल से कोचिंग चला रहे हैं। छवि खराब करने की साजिश के तहत उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया गया है। दूसरे के चेहरे पर उनकी तस्वीर लगाकर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि आवेदन मिलने पर उसकी जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई होगी।