मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस में लूट, शादी से लौट रहीं 2 बहनों से 15 लाख के जेवर लूटे

मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस में लूट, शादी से लौट रहीं 2 बहनों से 15 लाख के जेवर लूटे

PATNA : बिहार में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी जमकर तांडव मचाते हुए लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने में असफल साबित हो रही है. 

ताजा मामला मोकामा-किउल रेलखंड के रामपुर डुमरा हॉल्ट पर गुरुवार की देर राद करीब दो बजे की है, जहां अपराधियों ने मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस में दो बहनों से 15 लाख के जेवर लूट लिये. 

 महिलाओं ने भागलपुर स्टेशन पर एफआईआर दर्ज कराई है. महिलाओं का कहना है कि उनलोगों ने जीआरपी से भी घटना के बाद शिकायत की , लेकिन किसी ने नहीं सुनी. पीड़िता अलीगंज निवासी प्रीति कुमारी ने बताया कि वह अपनी बहन और बच्चों के साथ भागलपुर जा रही थी. वह मुजफ्फरपुर से अपने भाई की शादी समारोह से लौट रही थी. तभी रामपुर डुमरा हॉल्ट के पास चाकू के बल पर चार अपराधियों ने जेवर लूट लिए.  

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी और भाग गए. पीड़िता ने बताया कि आगे के स्टेशन पर उन्होंन चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी और संबंधित स्टेशन पर मौजूद जीआरपी को बताया कि अपराधी उनके जेवर और पैसे लेकर भाग रहे हैं. इसके बाद भी जीआरपी ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि आपके सामान ट्रेन में ही कहीं गिरे होंगे. आप वहीं ढूंढ लीजिए.  घटना के बाद इस संबंध में बगल के कोच में मौजूद पुलिसकर्मियों को सूचना दी गई, लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की गई.