MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के अहियापुर के बाजार समिति में सोमवार की अहले सुबह एक मछली कारोबारी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
मृत कारोबारी की पहचान समस्तीपुर के ताजपुर थाना के हरिशंकरपुर गांव निवासी सागर साह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सागर हर रोज मंडी से मछली ले जाकर अपने गांव में बेचता था.
सोमवार की अहले सुबह अन्य मछली कारोबारी जैसे ही मंडी पहुंचे सागर की लाश दिखाई दी. जिसके बाद सबने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. मृतक के पास से पुलिस ने रुपये और मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. शव मिलने की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मृतक के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं और घर में कमाने वाला सदस्य मृतक अकेले था.