गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Feb 2021 08:20:16 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : डीजे और बैंड पार्टी की अनुमति नहीं मिलने के कारण सैदपुर हॉस्टल के छात्रों ने बुधवार को मां सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन नहीं किया. दरअसल सैदपुर हॉस्टल के छात्र डीजे और बैंड पार्टी के साथ मूर्ति विसर्जन करना चाहते हैं जबकि जिला प्रशासन ने इस पर रोक लगा रखी है. बुधवार को इससे नाराज छात्रों ने थोड़ी देर के लिए प्रदर्शन भी किया और हॉस्टल परिसर में ही धरने पर बैठ गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन छात्रों का कहना था कि बैंड पार्टी की रकम भी दी जा चुकी है. डीजे की मनाही है तो वह नहीं बजेगा, लेकिन बैंड पार्टी के साथ पुलिस और प्रशासन इजाजत नहीं देती है तो हम लोग छात्रावास में ही क्षेत्र की सफाई कर उसी में मूर्ति का विसर्जन कर देंगे.
सैदपुर हॉस्टल के छात्रों की नाराजगी को देखते हुए किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर होस्टल के आसपास पुलिस की तैनाती कर दी गई है. उधर दूसरी तरफ पटेल छात्रावास की मूर्ति का विसर्जन शुक्रवार को होगा प्रशासन और पुलिस ने इसकी तैयारी कर ली है. दोनों हॉस्पिटलों की मूर्तियों को विसर्जन कराना पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है.
पिछले साल विसर्जन के दौरान पटना विश्वविद्यालय के सामने लालबाग में पथराव और बमबारी की घटना हुई थी. इसमें एक स्थानीय व्यक्ति के परिजन की मौत हो गई थी. हालांकि वह इस उपद्रव में शामिल नहीं था. इस पूरे घटनाक्रम को पटना पुलिस ने याद रखा है. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा है कि बुधवार को पटना विश्वविद्यालय और अन्य होटलों की मूर्तियों का विसर्जन हो गया है. गुरुवार को सैदपुर हॉस्टल और शुक्रवार को पटेल छात्रावास की मूर्ति का विसर्जन कराया जाएगा. जो कानून को अपने हाथ में लेगा तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी.