PATNA : डीजे और बैंड पार्टी की अनुमति नहीं मिलने के कारण सैदपुर हॉस्टल के छात्रों ने बुधवार को मां सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन नहीं किया. दरअसल सैदपुर हॉस्टल के छात्र डीजे और बैंड पार्टी के साथ मूर्ति विसर्जन करना चाहते हैं जबकि जिला प्रशासन ने इस पर रोक लगा रखी है. बुधवार को इससे नाराज छात्रों ने थोड़ी देर के लिए प्रदर्शन भी किया और हॉस्टल परिसर में ही धरने पर बैठ गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन छात्रों का कहना था कि बैंड पार्टी की रकम भी दी जा चुकी है. डीजे की मनाही है तो वह नहीं बजेगा, लेकिन बैंड पार्टी के साथ पुलिस और प्रशासन इजाजत नहीं देती है तो हम लोग छात्रावास में ही क्षेत्र की सफाई कर उसी में मूर्ति का विसर्जन कर देंगे.
सैदपुर हॉस्टल के छात्रों की नाराजगी को देखते हुए किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर होस्टल के आसपास पुलिस की तैनाती कर दी गई है. उधर दूसरी तरफ पटेल छात्रावास की मूर्ति का विसर्जन शुक्रवार को होगा प्रशासन और पुलिस ने इसकी तैयारी कर ली है. दोनों हॉस्पिटलों की मूर्तियों को विसर्जन कराना पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है.
पिछले साल विसर्जन के दौरान पटना विश्वविद्यालय के सामने लालबाग में पथराव और बमबारी की घटना हुई थी. इसमें एक स्थानीय व्यक्ति के परिजन की मौत हो गई थी. हालांकि वह इस उपद्रव में शामिल नहीं था. इस पूरे घटनाक्रम को पटना पुलिस ने याद रखा है. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा है कि बुधवार को पटना विश्वविद्यालय और अन्य होटलों की मूर्तियों का विसर्जन हो गया है. गुरुवार को सैदपुर हॉस्टल और शुक्रवार को पटेल छात्रावास की मूर्ति का विसर्जन कराया जाएगा. जो कानून को अपने हाथ में लेगा तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी.