SASARAM : इस वक्त की बड़ी खबर सासाराम से आ रही है, जहां दसवीं के स्टूडेंट की रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद इलका में सनसनी फैल गई है. शव मिलने के बाद गुस्साए परिजन शव के साथ पोस्ट ऑफिस चौराहा को जाम कर जमकर बवाल काट रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि करगहर के रीवा का रहने वाला नगर थाना के तकिया से बुधवार की शाम दसवीं का एक छात्र गोलू उर्फ अभिषेक गायब हो गया था. परिजनों ने बहुत खोजबीन की पर उसका कोई पता नहीं चाल.
गुरुवार की अहले सुबह लापता छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर फेंका हुआ मिला. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा. शव के साथ पोस्ट ऑफिस चौराहा को जाम कर दिया है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी है.