SASARAM : जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. यहां मिट्टी खोदन के विवाद में एक शख्स की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है.
बताया जाता है कि करगहर के खुड़हुरिया गांव में चंद्रमा राम के जमीन से उसके चचेरा भाई मिट्टी खोद रहा था. जिसका चंद्रमा ने विरोध किया. इसी को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट में चंद्रमा राम की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई.
उधर घटना के बाद आरोपी फरार है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है तथा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जमीन से मामूली मिट्टी खुदाई को लेकर दो पक्षों में मारपीट में एक की मौत के बाद पूरे गांव में सनसनी है. इस मारपीट में मृतक चंद्रमा राम का पुत्र भी घायल है. इसका इलाज पीएचसी करगहर में चल रहा है.