PATNA : बड़ी खबर पटना से सटे बाढ़ से आ रही है, जहां हॉर्न देने के बाद सड़क से नहीं हटने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है.
घटना बाढ़ थाना के हसनचक गांव की है. जहां शुक्रवार की देर रात बार-बार हॉर्न बजाने के बाद भी सड़क से नहीं हटने पर चारपहिया गाड़ी पर सवार कुछ लोगों ने पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान हसनचक के रहने वाले गोलू कुमार के रुप में की गई है.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हाईवे को जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा कर मामला शांत कराया.