घर में घुसकर शख्स की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 24 Jul 2019 09:19:38 AM IST

घर में घुसकर शख्स की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

AURANGABAD : जिले में अपराधियों के हौसले इस तरह बुलंद है कि वे पुलिस को चुनौती देते हुए कहीं भी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. ताजा मामला मदनपुर थाना इलाके के वार गांव के नोनिया मुहल्ले की है. जहां देर रात घर मे घुसकर अपराधियों ने एक 70 वर्षीय वृद्ध की गला रेत कर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान पुनाई चौहान के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक अपने नाती के साथ रहता था. मंगलवार की देर रात जब घर में अकेले था तब अपराधी घर मे घुस गए और वहीं रखे हुए फरसे से हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है. औरंगाबाद से आकाश की रिपोर्ट