कोरोना संक्रमित दुल्हन पहुंची ससुराल, ससुर भी निकले पॉजिटिव

1st Bihar Published by: Updated Mon, 04 May 2020 02:06:22 PM IST

कोरोना संक्रमित दुल्हन पहुंची ससुराल, ससुर भी निकले पॉजिटिव

- फ़ोटो

DESK: शादी करने के बाद दुल्हन ससुराल पहुंची. वह कोरोना संक्रमित थी. तबीयत बिगड़ने के बाद उसका जांच कराया गया तो वह पॉजिटिव निकली. यह मामला यूपी के मुरैना की है. 

ससुर भी निकले कोरोना पॉजिटिव

कुछ दोनों के बाद दुल्हन के ससुर भी कोरोना पॉजिटिव निकल गए है. दुल्हन के मायके और ससुराल के लोगों का जांच कराया गया है. दोनों जगहों के लोग डरे हुए है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही आगरा के इस्लामपुरा की रहने वाली दुल्हन की शादी हुई थी. शादी के बाद वह वह ससुराल मुरैना आई थी. जिसके बाद संक्रमण से ससुर पॉजिटिव हो गए. 

बता दें कि इससे पहले राजस्थान में भी दूल्हा दुल्हन कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप मच गया था. कुछ दिन पहले ही यूपी के आजमगढ़ के छतरपुर में शादी हुई थी. जिसके बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर राजस्थान गया था. जब दोनों शादी करने के बाद राजस्थान पहुंचे तो इनका टेस्ट किया गया. जब टेस्ट रिपोर्ट आई तो दोनों कोरोना पॉजिटिव निकल गए. दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.