MUNGER: एसपी लिपि सिंह ने थानेदारों को हड़काया है. कहा कि स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों के पास मनचलों की गतिविधियों पर लगाम लगाएं. जिन क्षेत्रों में छेड़खानी की शिकायतें मिल रही हैं वहां मनचलों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सादे लिबास में पुलिस की तैनाती हो. आवश्यकता पड़ने पर एसडीपीओ तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भी सहयोग मांगा जाए. लेकिन मनचलों की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगनी चाहिए. यदि किसी क्षेत्र में लड़कियों के महिलाओं के साथ छेड़खानी की शिकायतें मिलेंगी तो इसके लिए एसएचओ जिम्मेवार होंगे.
एसपी लिपि सिंह ने कहा कि लूट, डकैती, हत्या, सांप्रदायिक तनाव, पॉस्को जैसे आपराधिक मामलों के अनुसंधानकर्ता सिर्फ थानाध्यक्ष होंगे. थानाध्यक्षों को ही इन मामलों के अनुसंधान का भार ग्रहण करना होगा. लिपि सिंह ने कहा कि सभी थानों में अपराधियों का एल्बम तैयार किया जाए. वहीं, लूट, डकैती, रंगदारी, फिरौती वसूली, शराब तस्करी जैसे अपराधों में शामिल अपराधियों के फोटोग्राफ और उनका आपराधिक इतिहास अनुमंडल स्तर और जिला स्तर पर तैयार कराया जाए.
एसपी ने निर्देश जारी कर कह की हर मामले के अनुसंधान में केस डायरी में अनुसंधानकर्ता नामजद, गिरफ्तार या जांच में दोषी पाए गए अपराधी का आपराधिक इतिहास जरूर लिखेंगे. इन अपराध कर्मियों के आपराधिक इतिहास को सुपर विजन में भी इंगित किया जाए. लूट, डकैती, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, किडनैपिंग, रंगदारी वसूली, महिलाओं से जुड़े अपराध के अपराधियों का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा.
एसपी ने कहा कि जमानत पर बाहर आए अपराधियों के गतिविधियों की निरंतर जांच हो. वैसे अपराधी जो जेल से बाहर आकर पुनः आपराधिक वारदातों में संलिप्त हो रहे हैं, उनका पूरा ब्यौरा रखा जाए तथा जिला सूचना इकाई को उसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाए. वर्षों से पड़े मालखाना पंजी को अपडेट करने का निर्देश दिया और कहा कि 19 जनवरी को गुंडा परेड का आयोजन होगा. गुंडा रजिस्टर में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, उनको आगामी 19 जनवरी को सभी थानों में बुलाकर गुंडा परेड कराया जाए. फरवरी महीने से महीने के हर अंतिम रविवार को गुंडा परेड का आयोजन किया जाए.