1st Bihar Published by: Updated Fri, 05 Jun 2020 08:32:55 AM IST
- फ़ोटो
MUNGER: अपराधियों ने डीलर के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के दौरान मृतक अपने घर के पास ही टहल रहा था. इस दौरान ही अपराधी चार गोली मारकर फरार हो गए. यह घटना ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी रोड की है.
मृतक मुकेश चौरसिया के बारे में बताया जा रहा है कि इसका अपराधिक इतिहास रहा है. इसके साथ ही वह अपने इलाके में बड़ा भू माफिया के तौर पर जाना है. वह घर के पास ही टहल रहा था. इस दौरान बाइक सवार अपराधी आए और गोली मारकर फरार हो गए.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर अपराधियों ने किस कारण उसकी हत्या की. क्या किसी के साथ उसका जमीन को लेकर उसका कोई पहले से विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.