1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 21 Feb 2024 02:44:39 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: मुंगेर में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी करने वालों को समझाने पहुंचे भाईयों पर मनचलों ने फायरिंग की और जमकर पिटाई कर दी। गोली लगने से एक युवक घायल घायल हो गया है वही तीन युवक की इस कदर पिटाई की गयी कि वो तीनों भी बुरी तरह घायल हो गये।
घटना मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर की है जहां नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों को समझाने पहुंचे भाईयों के साथ मारपीट की गई और इस दौरान मनचलों ने फायरिंग भी की। गोलीबारी में पुरानीगंज यादव टोला निवासी मनोज कुमार के 18 वर्षीय पुत्र आयूष राज घायल हो गया। वही उसका चचेरा भाई अंकित, अजीत और निशांत की भी लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया। आयुष की गर्दन को छूते हुए गोली निकल गई। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में चल रहा है।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार पुरानीगंज यादव टोला निवासी मनोज कुमार की नाबालिग बेटी रोते हुए घर पहुंची। रोने का कारण पूछने पर नाबालिग छात्रा ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी मिथुन और लखन स्कूल जाने और लौटने के समय हमेशा परेशान करता है और फब्तियां कसता है।
यह सुनकर नाबालिग छात्रा के भाई आयूष राज अपने चचेरे भाईयों अंकित, अजीत और निशांत के साथ छेड़खानी करने वाले युवकों को समझाने के उद्धेश्य से शास्त्रीनगर स्थित मिथुन के घर पहुंच गये। जहां मिथुन, लखन, जितेन्द्र व गोविंदा ने इन लोगों के साथ लाठी डंडे से पिटाई कर दी। इस दौरान मिथुन ने पिस्टल से 2 फायरिंग कर दी।
इस दौरान एक गोली आयूष के गर्दन को छूते हुए निकल गई। गर्दन में गोली लगने से आयूष राज घायल हो गया जबकि लाठी डंडे से पिटाई किये जाने से अंकित, अजीत व निशांत घायल हो गया। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।